UPSSSC Vdo Re Exam Date 2022: vdo exam today news
UPSSSC vdo re exam की परीक्षा तिथि को लेकर अभ्यर्थी परेशान है । UPSSSC vdo परीक्षा तिथि को लेकर छात्रों का इंतेजार अब खत्म वाला है ।
Up vdo re exam को लेकर शासन की तरफ से हरी झंडी मिल चुकी है ।और अभ्यार्थियों का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है ।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से ग्राम विकास अधिकारी भर्ती का एग्जाम डेट की घोषणा के संबंध में पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली है।
अभी तक यह था कि शासन स्तर से मंजूरी का इंतजार है लेकर शासन स्तर से भी यूपी ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के लिए बजट को पास कर दिया गया है| अब पूरी तरह से आयोग स्वतंत्र हो चुका है।
ऐसे में सभी अभ्यर्थीगण में जल्दी से जल्दी परीक्षा तिथि के इंतजार में बेसब्री से बैठे है । इस संबंध में की आयोग कब तक इस VDO re exam को करा सकता है। तो जो बात अभी सूत्रों के अनुसार निकल के आ रही है वो है की आयोग मार्च या अप्रैल 2023 तक इस exam ko करा सकता है ।
ऐसे में सभी छात्र अपनी तैयारी में लगे रहे और परीक्षा तिथि को लेकर ज्यादा चिंतित न हो । और अपनी तैयारी में कोई भी कमी न रखे।
Study material