UPSSSC PET Exam postpone
UPSSSC PET Exam postponed
UPSSSC PET Exam postponed: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) को स्थगित कर दिया है. PET परीक्षा 18 सितंबर 2022 को प्रस्तावित थी।
आयोग द्वारा ( upsssc.gov.in ) जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, PET 2022 परीक्षा का आयोजन अब 15 और 16 अक्टूबर 2022 (शनिवार व रविवार) को होगा.
आयोग द्वारा की ओर से 6 अगस्त को जारी किए गए नोटिस के अनुसार, "आयोग के विज्ञापन संख्या-04, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET)-2022 के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि प्रश्नगत विज्ञापन की लिखित परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर 2022 को किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, पीईटी 2022 का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा"
यूपीएसएससीसी PET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम की तारीख से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. बता दें कि इस साल 37 लाख 63 हजार उम्मीदवारों ने यूपी पीईटी (UP PET) परीक्षा के लिए आवेदन किया है .यूपी पीईटी परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों को भरा जाएगा.
आयोग द्वारा जारी नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करे
Go to official site for notice
Search Tags- upsssc latest news,upsssc latest news today,upsssc Upsssc PET latest news,up PET vacancy latest news,up lekhpal latest news,upsssc pet latest news today,upsssc vdo latest news,upsssc lekhpal latest news today,upsssc news,upsssc lekhpal bharti latest news,up vdo latest news,upsssc aso latest news,upsssc vdo 2018 latest news,upsssc latest exam date,vdo 2018 latest news,upsssc lekhpal,upsssc lekhpal exam date,upsssc,upsssc pet latest news, upsssc PET exam postpone notice, PET exam postponed official notice