UPSC ONE TIME REGISTREATION (OTR)
UPSC ONE TIME REGISTREATION (OTR)
UPSC OTR के फायदे
ऐसे अभ्यर्थी जो भविष्य में UPSC की किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हे अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी upsconline.nic.in पर OTR प्लेटफॉर्म पर खुद को पंजीकृत करना आवश्यक है । और यह पंजीकरण एक बार हो जाने के बाद ,यह सूचना यूपीएससी के सर्वर पर सेव हो जायेगी । जिससे उम्मीद वार जब यूपीएससी के किसी परीक्षा फॉर्म को भरेगा तो ये मूल जानकारियां स्वतः भर जायेगी जिससे उम्मीदवार को बार बार अपनी व्यक्तिगत जानकारी नहीं भरनी होगी तथा इससे उम्मीदवारों का टाइम बचेगा ।तथा फॉर्म भरने की प्रक्रिया सुविधाजनक बनेगी।
यूपीएससी आयोग ने नोटिस में कहा है को OTR रजिस्ट्रेशन से उम्मीदवारों को लाभ पहुंचेगा तथा उन्हें यूपीएससी की बाद में होने वाली किसी भी परीक्षा के लिए मूल व्यक्तिगत जानकारी को फिर से भरने से बचाएगा, और उनके द्वारा गलती होने की सम्भावना को भी समाप्त कर देगा ।
यूपीएससी OTR के चरण
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाए।
2.फिर यूपीएससी की परीक्षा के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पर क्लिक करें
3.इसके बाद पंजीकरण सेक्शन पर जाएं और व्यक्तिगत विवरण भरें।4.उम्मीदवार अपने संबंधित दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें।
5.अंत में उम्मीदवार ओटीआर फॉर्म को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिन्ट कॉपी सहेज कर रखें।